प्रवेश प्रक्रिया हेतु सामान्य निर्देश
- पहली स्क्रीन पर आपसे अनुक्रमांक तथा जन्मतिथि मांगी जायेगी, यदि आपका परीक्षाफल घोषित हो चुका है तो प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन फार्म खुल जायेगा जिसमे आपको मांगी गई सूचनाएं भरनी होंगी।
- वांछित सूचनाएं भरने के बाद Submit बटन दबाने पर आपको प्रवेश शुल्क जमा करने के लिए आनलाइन पेमेण्ट विकल्प पर ले जाया जायेगा, शुल्क का आनलाइन पेमेण्ट करने के पश्चात् आपको शुल्क की रसीद प्राप्त हो जाएगी जिसे अपने पास सुरक्षित रखें।
- यदि किसी कारणवश आप फॉर्म भरने के बाद तत्काल ऑनलाइन भुगतान नहीं केर पाते हैं तो बाद में "Click for payment/admission form printout if payment is not made at the time of form submission" लिंक से अपना भुगतान करके रसीद प्राप्त कर सकते हैं
- फोटो एवं हस्ताक्षर की साइज़ 50KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए जाति एवं आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- विश्वविद्यालय कर्मचारी पाल्य तथा दृष्टिबाधित होने की दशा में Sub-Category के अंतर्गत विकल्प का चयन करें अन्यथा की दशा में शुल्क में छूट नहीं प्राप्त होगी।
- अनुसूचित जाति/जनजाति के ऐसे अभ्यर्थी जो अपनी सम्पूर्ण शुल्क प्रवेश के समय ही जमा करना चाहते हैं वे पूछे गये विकल्प में Yes चयन करके अपना पूर्ण शुल्क जमा कर सकते हैं।
- छात्रावास में रह रहे अभ्यर्थी जिस भी छात्रावास में रह रहे हैं वह प्रवेश फार्म पर ही दर्शाया जायेगा, यदि वे वर्तमान सत्र में छात्रावास का नवीनीकरण करवाना चाहते हैं तो पूछे गये विकल्प में Yes चयन करना होगा।
- शुल्क भुगतान के पश्चात् फॉर्म में किसी भी प्रकार सुधार संभव नहीं होगा। अतः प्रवेश फॉर्म को सावधानीपूर्वक जांचने के पश्चात ही सबमिट बटन क्लिक करें।
|